जयपुर, 16 जून (आईएएनएस)। निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे लोम हर्ष ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘ये है इंडिया’ की शूटिंग सोमवार को जयपुर में शुरू कर दी।
हर्ष ने आईएएनएस को बताया, “मेरा एक दोस्त एक प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम कर रहा था। उसे मेरी पटकथा बहुत पसंद आई और वह निर्देशक के रूप में मेरे साथ फिल्म बनाने को राजी हो गया। उसके बाद हमने फिल्म को लेकर कुछ मुलाकात की। पटकथा को पूरा होने में छह से सात साल लग गए और आखिरकार हमने सोमवार को जयपुर में इसकी शूटिंग शुरू कर दी।”
हर्ष पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह फिल्म निर्माण में डिप्लोमा धारी और प्रशासन में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने बताया कि ‘ये है इंडिया’ बनाने का ख्याल कैसे आया?
उन्होंने कहा, “मैं सात साल तक ऑस्ट्रेलिया में रहा और कई अंतर्राष्ट्रीय जगह घूमा। मैंने जैसे ही भारत से बाहर कदम रखा, मुझे भारत और भारतीयों की छवि का प्रचार करने तथा उस छवि को बचाने की एक नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध का अहसास हुआ। उस अहसास के बाद मैंने ‘ये है इंडिया’ की कहानी लिखनी शुरू की।”