Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जयंत सिन्हा से मिले सुपर 30 के आनंद

जयंत सिन्हा से मिले सुपर 30 के आनंद

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मंगलवार को यहां केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात की तथा आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसलिंग से पूर्व बैंक से ऋण प्रदान करवाने का आग्रह किया।

आनंद ने मंत्री को बताया कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसलिंग के लिए 60 हजार रुपए फीस ली जाती है। यह फीस कई छात्रों के लिए बड़ी रकम होती है। बिना नामांकन के बैंक शिक्षा ऋण (एजुकेशन लोन) भी नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कई उत्तीर्ण छात्र पैसे के अभाव में नामांकन भी नहीं ले पाते।

आनंद ने बताया कि उनकी बातों को मंत्री ने बड़े ध्यान से सुना तथा इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है। सुपर 30 में पढ़ाई कर ट्रक चालक, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, गार्ड, कृषक के बच्चे आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं।

जयंत सिन्हा से मिले सुपर 30 के आनंद Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मं नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मं Rating:
scroll to top