श्रीनगर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गुरुवार को भी एकतरफा यातायात खुला है और प्रशासन ने केवल फंसे हुए वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह कहा।
श्रीनगर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गुरुवार को भी एकतरफा यातायात खुला है और प्रशासन ने केवल फंसे हुए वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह कहा।
परिवहन विभाग के अनुसार, बुधवार को 3,000 से अधिक वाहनों ने जवाहर सुरंग पार कर ली। इनमें से 1,000 से अधिक कश्मीर घाटी के लिए जरूरी सामान ले जा रहे थे।
अधिकारी ने कहा, “आज हमने राजमार्ग पर केवल पहले से फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दी है। रामबन-रामसू सेक्टर में स्थित मारोग में वाहनों को बेहद ध्यान से और धीरे चलना होगा जहां 200 मीटर का हिस्सा संकरा और खराब है।”
राजमार्ग फिर से खुलने के साथ घाटी में जरूरी सामान के भंडार में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।