जम्मू, 20 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गोलीबारी अब भी जारी है।
उन्होंने कहा, “सेना की वर्दी में आए तीन से चार आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह कठुआ जिले में राजबाग पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उन्होंने स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया और हथगोले फेंके।”
अधिकारी ने बताया, “सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए।”
उन्होंने बताया कि पुलिस को सहायता के लिए सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के अतिरिक्त बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी पुलिस स्टेशन में घुस गए हैं। यह पुलिस स्टेशन जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू से करीब 65 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद इस राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पुलिस थाना पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर दूर है। हमलावरों ने अनुमानत: हमलावरों ने हाल ही में सीमा पार किया।”
कठुआ जिले में इससे पहले 26 सितंबर, 2013 को हीरानगर पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी। बाद में आतंकवादी जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक शिविर में घुस गए थे।