जम्मू, 4 जून (आईएएनएस)। सिखों के एक समूह ने आतंकवादी सिख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले पोस्टर हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध कर अपना विरोध जताया। इस दौरान सुरक्षा बलों और सिखों के एक समूह के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मियों सहित दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जम्मू सिटी सेंटर से आठ किलोमीटर दूर गड़ीगढ़ में सिख प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिख प्रदर्शनकारियों की हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी।
एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “गड़ीगढ़ इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर हिंसक प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया, जिन्हें काबू में करने के लिए की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।”
मृतक व्यक्ति की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम नरवीर सिंह है और वह आरएस पुरा का निवासी था।
रपटों के मुताबिक भीड़ के हमले में घायल तीन पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की गोलीबारी की खबर से पूरे जम्मू शहर में तनाव व्याप्त है।
सिख प्रदर्शनकारियों ने गड़ीगढ़ में जम्मू-आर.एस. पुरा मार्ग अवरुद्ध कर दिया था और राजमार्ग पर टायर जला दिए थे।
वे भिंडरावाले का इलाके में लगा एक पोस्टर पुलिस द्वारा हटाए जाने का विरोध कर रहे थे।
भिंडरावाले का पोस्टर हटाने की वजह से एक युवक ने बुधवार को जम्मू शहर के सतवारी इलाके में चाकू से पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक पर हमला कर दिया था, जिसके बाद यहां पर सिख समुदाय में तनाव बढ़ गया था।
वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन अधिकारी, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।
पुलिस और सीआरपीएफ को भी इलाके की ओर रवाना कर दिया गया है ताकि आगे किसी भी तरह की हिंसा से बचा जा सके।