जम्मू, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए। घायलों में सात की हालत गंभीर है।
जम्मू, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए। घायलों में सात की हालत गंभीर है।
जम्मू में एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में मरूग के नजदीक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक तेज गति ट्रक ने मिनीबस को टक्कर मार दी।”
ट्रक के टक्कर के बाद मिनीबस गहरी खाई में जा गिरी।
अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को हवाई मार्ग से जम्मू लाया गया और राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।