जम्मू, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत एवं पाकिस्तान के सैनिकों के बीच सोमवार तड़के गोलीबारी शुरू हो गई।
सेना के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, “नियंत्रण रेखा पर शाहपुर सेक्टर में हमारी चौकी पर पाकिस्तान की सेना ने आधीरात को अकारण गोलीबारी की।”
उन्होंने बताया, “उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से हमारी चौकी को निशाना बनाया। हमारे सैनिक भी जवाबी गोलीबारी कर रहे हैं।”
आखिरी बार सूचना मिलने तक क्षेत्र में दोनों तरफ से रुक रुककर गोलीबारी हो रही थी।
इसी क्षेत्र में शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में पांच आम नागरिकों की मौत हो गई थी।