जम्मू, 21 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद गुरुवार देर शाम कर्फ्यू लगा दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, “सांबा जिले में एक समुदाय के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर दूसरे समुदाय की एक पवित्र वस्तु का अनादर किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके कारण कर्फ्यू लगा दिया गया।”
सांबा जिले के राया मोड़ इलाके में कल (गुरुवार) शाम सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। यहां घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जिला मजिस्ट्रेट के वाहन में आग लगा दी और जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग पर कई वाहनों में तोड़फोड़ की।
जिला प्रशासन अधिकारियों ने कहा कि हिंसक झड़पों में कुछ पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। लोगों के बीच विश्वास बनाए रखने के लिए रात में सेना को बुलाया गया था।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बाड़ी ब्राह्मण औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी के अंदर उनकी धार्मिक पुस्तक को जला दिया गया।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन शहर में सांप्रदायिक सद्भाव की बहाली के लिए दोनों समुदायों के बड़े-बुजुर्गो की मदद ले रहे हैं।