दिल्ली- रविवार को दिन में तेज धूप छाई रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. जम्मू कश्मीर भीषण गर्मी की चपेट में है और कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर बीते 25 साल में जुलाई महीने का सबसे अधिक तापमान रविवार को दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान किया है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. आगामी पांच से सात दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है . जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगस्त के प्रथम सप्ताह में राज्य में मानसून की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में आसमान से जल सैलाब जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश के तीन अलर्ट जारी किये. प्रदेश में बारिश के तीन अलर्ट रेड, ऑरेंज और येलो. एमपी के 3 जिले रेड अलर्ट में नर्मदापुरम, देवास और मंदसौर जिले में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है. अति भारी वर्षा ऑरेंज अलर्ट के लिए 8 जिले है, जो कि बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर और पांढुर्णा के लिए है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में येलो अलर्ट दिया है जिसमें विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, दमोह जिला में भारी बारिश की संभावना जताई है.