नई दिल्ली-जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर रविवार को गृह मंत्रालय में दो राउंड की बैठक हुई. पहली बैठक जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के हुई जो सुबह 11:00 बजे से 1:30 बजे तक चली. दूसरी बैठक गृह मंत्रालय में दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई. जो करीब 4:00 बजे तक चली. इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई.
जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को क्षेत्र के सुरक्षा हालात की समीक्षा की. शाह ने 29 जून से शुरू होने जा रही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की.
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.