कठुआ-जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. रविवार रात हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबलों ने जैसे ही आतंकियों की तलाश शुरू की, तो उन पर गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिससे मुठभेड़ छिड़ गई.
बताया जा रहा है कि इस इलाके में चार से पांच आतंकवादी छिपे होने आशंका है. स्थिति को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है, और इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है. कठुआ, जो कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, पहले भी आतंकियों की घुसपैठ का शिकार रहा है. इस बार भी यही आशंका जताई जा रही है कि आतंकी सीमा पार करके घुसे होंगे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.