श्रीनगर/जम्मू, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में एक साथ कई जगहों पर हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों ने रविवार को सात आतंकवादियों को मार गिराया, हालांकि एक भारतीय जवान भी मुठभेड़ में शहीद हो गया। राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दिन भर चले मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए, जबकि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
पुलिस ने बताया कि सेना के 93 ब्रिगेड मुख्यालयों के पास लघु सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत से गोलीबारी कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने इमारत में घुसकर मार गिराया।
पुंछ में सुबह से जारी इस मुठभेड़ में हालांकि एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक उपनिरीक्षक और एक नागरिक गोलीबारी में घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों ने इमारत में छिपकर गोलीबारी कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ शाम में आर-पार की लड़ाई शुरू की और आतंकवादियों के भाग निकलने के सारे रास्तों पर नाकेबंदी कर दी।”
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि उधर कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नौगाम सेक्टर में एक भारतीय जवान ने कुछ आतंकवादियों को सीमापार कर भारतीय सीमा में घुसते देखा तो उन्हें चेतावनी दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
चार घंटों तक चली गोलीबारी में चार आतंकवादी मार गिराए गए।
रविवार की सुबह बांदीपोरा में गुरेज सेक्टर में एलओसी के पास भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से आतंकवादी सीमापार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना की ओर से समय पर की गई कार्रवाई ने उन्हें वापस भागने पर मजबूर कर दिया।