श्रीनगर, 23 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “शोपियां जिला के दरामदोरा गांव में चार आतंकवारी मारे गए हैं। उनके कब्जे से हथियार और अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं।”
अभियान समाप्त हो चुका है और मारे गए आतंकवादियों तथा उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सुरक्षा बलों द्वारा दरामदोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
सूत्रों ने कहा, “पूरा अभियान बाग वाले क्षेत्र पर केंद्रित था। सुरक्षा बलों ने जैसे ही वहां छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।”
शोपियां जिले में प्रशासन ने एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।