श्रीनगर, 5 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को प्रशासन को आतंकवादियों द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याओं की जांच के आदेश दिए।
श्रीनगर, 5 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को प्रशासन को आतंकवादियों द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याओं की जांच के आदेश दिए।
अनंतनाग जिले के वरिनाग इलाके में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या के बाद मुख्य सचिव बी.वी.आर सुब्रमण्यम को यह निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीर की हत्या की निंदा की है।
मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, “गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। जम्मू एवं कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने के उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हमारे देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उनके परिवार व शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं।”
राज्य प्रशासन ने दो महीने पहले कुछ अलगाववादी नेताओं सहित बहुत से सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की निजी सुरक्षा वापस ले ली थी।
मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों ने इस फैसले की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि इससे उनके कैडर का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
राजभवन सूत्रों ने कहा कि मलिक ने अपने निर्देश में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से किसी भी तरह की खामी की पहचान करने को कहा है, जो आतंकवादियों द्वारा कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की वजह बनी है।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “राज्यपाल ने यह भी कहा है कि अब से सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।”