जम्मू, 20 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के मैदानी इलाकों में शनिवार को बारिश ने दस्तक दी, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार रात जम्मू एवं कश्मीर में बर्फबारी और बारिश देखी गई। रविवार से मौसम में सुधार होगा।”
सोनामर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में शुक्रवार रात बर्फबारी हुई और इस दौरान जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई।
अधिकारी ने कहा, “शनिवार को जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, कटरा में 12.4 डिग्री, बटोत में 7.1 डिग्री, बनिहाल में 7.0 डिग्री, भदरवाह में 6.6 डिग्री और उधमपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, काजीकुंड में 1.2 डिग्री, पहलगाम में 0.3 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”
अधिकारी ने कहा, “लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि कारगिल कस्बे में शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”