श्रीनगर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के घाटी और लद्दाख क्षेत्र में तापमान शनिवार रात हिमांक से कई डिग्री नीचे पहुंच जाने के कारण रविवार को शीतलहर का असर बढ़ गया है।
श्रीनगर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के घाटी और लद्दाख क्षेत्र में तापमान शनिवार रात हिमांक से कई डिग्री नीचे पहुंच जाने के कारण रविवार को शीतलहर का असर बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मौजूदा शीतलहर का असर बुधवार तक जारी रहेगा और इसके बाद राज्य में बारिश और हिमपात की संभावना है।
अधिकारी ने बताया, “शीतलहर का असर बुधवार तक जारी रहेगा, जिसके बाद बारिश और हिमपात की संभावना है जिससे घाटी में शीतलहर का समाप्त हो जाएगा।”
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान हिमांक से 3.7 डिग्री नीचे, पहलगाम में 6.4 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में 5.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया, “लेह में न्यूनतम तामपान हिमांक से 15 डिगी्र नीचे और करगिल में 15.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में सर्दी के मौसम में बारिश और हिमपात होती है। इस विक्षोभ पर रबि की फसलें निर्भर करती हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।