Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू एवं कश्मीर में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक

जम्मू एवं कश्मीर में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक

जम्मू, 17 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। उन्हें विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष मुहम्मद शफी शपथ दिलाएंगे, जिन्हें राज्यपाल पूर्व में शपथ दिला चुके हैं। शपथ-ग्रहण के बाद विधायक विधानसभा में अपने नए स्थाई अध्यक्ष का चयन करेंगे।

विधानसभा के सचिव मुहम्मद रमजान ने संवाददाताओं को बताया, “राज्य विधानसभा के सभी 88 सदस्यों को मंगलवार को अस्थाई अध्यक्ष मुहम्मद शफी शपथ दिलाएंगे। विधानसभा का छह साल का कार्यकाल मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। विधायकों का शपथ-ग्रहण समारोह विधानसभा परिसर में होगा।”

जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर, 2014 को की गई थी और 12वीं राज्य विधानसभा का गठन पहली जनवरी को हुआ था। लेकिन चूंकि यहां कोई भी राजनीतिक दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं था, इसलिए आठ जनवरी को यहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया, जिसके कारण नवनिर्वाचित विधायक शपथ नहीं ले पाए।

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में 87 निर्वाचित और दो मनोनीत सदस्य हैं। शफी को राज्यपाल पहले ही शपथ दिला चुके हैं, जिसके बाद शपथ लेने वाले कुल सदस्यों की संख्या 88 रह जाती है। ये सदस्य शपथ-ग्रहण के बाद नए स्थाई विधानसभा अध्यक्ष का चयन करेंगे।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन की सरकार है। दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भाजपा के कवींद्र गुप्ता का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

जम्मू एवं कश्मीर में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक Reviewed by on . जम्मू, 17 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। उन्हें विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष मुहम्मद शफी शपथ दिलाएंगे, जिन जम्मू, 17 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। उन्हें विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष मुहम्मद शफी शपथ दिलाएंगे, जिन Rating:
scroll to top