श्रीनगर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के दो आतंकवादी ढेर हो गए।
श्रीनगर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के दो आतंकवादी ढेर हो गए।
एक अधिकारी ने कहा कि मामेंदर गांव में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुठभेड़ बंद हो गई है। इलाके में तलाशी चल रही है। यह एक सफल अभियान था। किसी भी नागरिक या सुरक्षा बल के कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।”
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मामेंदर में राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों के आसपास जैसे ही घेरा कड़ा किया आतंकवादी गोली चलाने लगे जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।