जम्मू/श्रीनगर, 16 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं श्रीनगर में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन में पिछले 27 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीया समीना की मौत पूंछ जिले के सुरानकोट इलाके में हो गई। सफदवली गांव में वह रविवार शाम पानी भरने गई थी, जब भूस्खलन का शिकार हो गई।
पुलिस के मुताबिक, “पूंछ जिले में 42 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर हो गई। उन्हें बचाने की कोशिशें बेकार गईं। हालांकि बाद में उनके शव को निकाल लिया गया और इसे परिजनों को सौंप दिया गया।”
पुलवामा जिले के सुनेरगंड गांव में रविवार शाम हुदा और उसकी मां भूस्खलन की चपेट में आ गईं। अधिकारी ने बताया, “पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश से हालांकि मां को बचा लिया गया, लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका।”