जम्मू/श्रीनगर, 26 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के मैदानी क्षेत्रों में शनिवार को लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने शनिवार सुबह श्रीनगर में आईएएनएस को बताया, “राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर पिछले 12 घंटों के दौरान बर्फबारी हुई।”
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, “अगले 24 घंटों में मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन इसके बाद इसमें सुधार शुरू होगा।”
उन्होंने बताया कि कारगिल जिले के द्रास में रात के समय भारी बर्फबारी की खबरें हैं।
अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर में पहाड़ी क्षेत्रों में रात के समय बर्फबारी हुई।”
श्रीनगर में सुबह के समय सड़कों पर जलभराव रहा।
प्रशासन ने श्रीनगर में सिविल लाइन्स पर बंद सड़कों से जल निकासी के लिए अग्निशमन वाहनों को तैनात किया।
घाटी में लगातार बारिश से यातायात संपर्क प्रभावित हुआ है। दक्षिण और उत्तरी कश्मीर में बारिश से शनिवार को जलभराव की समस्या बनी हुई है।
यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग श्रीनगर से जम्मू जाने के लिए एकतरफा यातायात के लिए खुला है।
जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में रात के समय बारिश होती रही।