जम्मू/श्रीनगर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने सोमवार को 66वें गणतंत्र दिवस पर जम्मू के एम.ए.एम स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उम्मीद जताई कि राज्य में निर्वाचित सरकार जल्द सत्ता संभालेगी।
राज्यपाल ने जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की और परेड की सलामी ली।
वोहरा ने पिछले साल आई बाढ़ से लोगों को हुई तकलीफ और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा उनकी तकलीफों को कम करने के किए गए प्रयास का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “बाढ़ से पैदा की गई समस्याओं का सामना जनता चुनावों के दौरान भी कर रही थी, लेकिन तकलीफों और खतरों के बीच, चुनाव के दौरान मतदान में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई, जिसने एकबार फिर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों के गहरे विश्वास की पुष्टि की है।”
राज्यपाल ने सीमा पार से होने वाली नकारात्मक गतिविधियों के कारण शांति बनाए रखने की चुनौतियों का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन और घुसपैठ करने की कोशिश हुई, जो गंभीर चिंता का विषय है।”
इस दौरान राज्यपाल के पोडियम के सामने ने सैनिकों, अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस, होमगार्ड के जवानों और स्कूली बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया। पुलिस महानिदेशक के.राजेंद्र कुमार भी राज्यपाल के साथ थे।
वीआईपी, वरिष्ठ अधिकारी और आम लोग गणतंत्र दिवस परेड को देखने स्टेडियम पहुंचे।
प्रशासन ने लोगों को परेड स्थल तक लाने के राज्य सड़क यातायात परिवहन निगम के 100 वाहन लगाए थे।
स्टेडियम में लोगों के प्रवेश से पहले सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मशीन और हाथ दोनों से जांच की।
इधर, कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच बख्शी स्टेडियम में परेड हुआ।
जिला मुख्यालयों में झंडोत्तोलन हुआ, जहां जिलाध्यक्षों ने सलामी ली।
आमतौर पर ऐसे कार्यक्रमों में मंत्री अध्यक्षता करते हैं। जिलाधिकारी ने इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता की, क्योंकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।
इस बीच, अलगाववादियों ने पूरी घाटी में बंद का आह्वान किया, लेकिन किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की खबरें नहीं आईं।