श्रीनगर/जम्मू, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
श्रीनगर/जम्मू, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
जम्मू के पुंछ जिले में एक अन्य मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।
पुलिस का कहना है कि पुंछ में आतंकवादियों ने सुबह लगभग आठ बजे सेना के 93 ब्रिगेड मुख्यालयों के पास मिनी सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत से गोलीबारी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया गया है और उनके बच निकलने के सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं। गोलीबारी अभी जारी है।”
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाडा़ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नौगाम सेक्टर में मुठभेड़ शुरू हुई।
बांदीपोरा में गुरेज सेक्टर में एलओसी के पास एक अन्य मुठभेड़ हुई।
अधिकारी ने बताया कि दोनों मुठभेड़ जारी हैं।