किंग्सटन (जमैका), 15 सितम्बर (आईएएनएस)। ओलम्पिक में नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने जमैका में स्पोर्ट्स क्लिनिक शुरू करने की अपनी योजना का खुलासा किया है।
बोल्ट ने पिछले महीने ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए 31वें ओलम्पिक खेलों में लगातार तीसरी बार तीन स्वर्ण पदक जीतते हुए ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, बोल्ट ने कहा है कि वह चोट से जूझ रहे युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं।
बोल्ट ने कहा, “मैं जिस एक चीज पर काम कर रहा हूं वह जमैका में स्पोर्ट्स क्लिनिक खोलने पर। यह ऐसी चीज है जो हमेशा मेरे दिमाग में थी।”
उन्होंने कहा, “खासकर ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में युवा खिलाड़ियों के लिए क्योंकि मैं हमेशा से मानता आया हूं कि युवा खिलाड़ियों के लिए चोट सबसे बड़ी समस्या होती है।”