कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी, टाटा स्टील ने शनिवार को कहा कि उसने जमशेदपुर स्थित संयंत्र से सालाना एक करोड़ टन गरम धातु का उत्पादन किया है और यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली वह भारत की पहली कंपनी बन गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “साल 1911 में इसने केवल 1.6 लाख टन से शुरुआत की थी और आज यह सालाना एक करोड़ टन के मुकाम पर खड़ी है। उत्पादन क्षमता के आधार पर इसमें 63 गुना वृद्धि हुई है।”
सालाना तीन करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करने वाली कंपनी ने सालाना उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए साल 1992 में एक सुधार परियोजना पर काम किया था।
कंपनी ने कहा है, “कंपनी के आधुनिकीकरण का सफर साल 1992 में जी ब्लास्ट फर्नेस लगाने के बाद शुरू हुआ था। जिसके बाद इसकी क्षमता सालाना 24 लाख टन से बढ़कर 31.5 लाख टन हो गई। सी, डी तथा ई फर्नेस का कार्य क्षमता भी आगामी वर्षो में बढ़ गई।”