नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड कलाकार नेहा धूपिया, कल्कि कोच्लिन, ईशा गुप्ता और केके मेनन सहित सुपरमॉडल कैरोल ग्रेसियस ने जबोंग ऑनलाइन फैशन वीक (जेओएफडब्लयू) के दूसरे संस्करण में फैशन का जलवा बिखेरा।
द ग्रैंड होटल में बुधवार शाम आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड के सितारों को फैशन डिजाइनरों की रचनाओं का प्रदर्शन रैंप पर करते देखा गया।
अभिनेता केके मेनन ने डिजाइनर राहुल सिंह के लिए कैटवॉक किया। पूर्व फेमिना मिस इंडिया नेहा धूपिया ने डिजाइनर पूनम भगत के परिधान का प्रदर्शन रैंप पर किया।
फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता डिजाइनर जया मिश्रा के डिजाइनर गुलाबी गाउन पहनकर रैंप पर उतरीं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “इस शो के माध्यम से हर डिजाइनर को अपना शोरूम खोलने का मौका मिलेगा।”
अभिनेत्री कल्कि कोच्लिन ने डिजाइनर निहारिका पांडे के लिए कैटवॉक किया।
जबोंग ऑनलाइन फैशन वीक के दूसरे संस्करण में सौगात पॉल, नित्या बजाज, प्रीति एस कपूर, निकेत मिश्रा, कनिका गोयल, सोनिया जेटली और सिद्धार्थ टाइटलर जैसे नवोदित और युवा डिजाइनरों ने हिस्सा लिया।
शो में हिस्सा लेने वाले डिजाइनर, मॉडल, हेयरस्टाइलिस्ट, फोटोग्राफर, मेकअप कलाकार और गहनों के डिजाइनर्स का चयन ऑनलाइन शॉपिंग पोटर्ल के माध्यम से एक जूरी ने किया था, जिसमें नंदिनी भल्ला, वरुण बहल, कोलस्टोन जूलियन, विद्या टिकारी, लुबना एडम्स और नोयोनिका चटर्जी शाामिल थे।