जबलपुर, 10 जून (आईएएनएस)। जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की पहली मंजिल पर सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। आग की चपेट में फर्नीचर और कानून की किताबें भी आ गई हैं। आग बुझाने के काम में दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, शाम को लगभग छह बजे उच्च न्यायालय के साउथ ब्लॉक की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में दमकल की लगभग 10 गाड़ियां लगी हुई हैं।
बताया गया है कि उच्च न्यायालय की जिस मंजिल में आग लगी है, उसमें पुराना फर्नीचर और कानून की किताबें रखी हुई हैं। वहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा रही हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोग आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।