जबलपुर– मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में बुधवार को गैंगवॉर हो गया। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर वर्चस्व को लेकर सारंग और छोटू गैंग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से एक-दूसरे पर ब्लेड चलाए गए और मारपीट की गई। इस मारपीट में एक कैदी घायल हुआ है। वहीं, जेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, जबलपुर जेल में संजू सारंग बादशाह और छोटू चौबे की गैंग के गुर्गें सजा काट रहे हैं। दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश हैं, जो अपनी गैंग के कई गुर्गों के साथ जेल बंद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार तड़के दोनों के गुर्गे वर्चस्व को लेकर आमने-सामने हो गए।
इस दौरान छोटू चौबे गैंग के सदस्य ऋतिक तांमिया ने सारंग बादशाह पर हमला कर दिया। इस घटना में सारंग बादशाह के चेहरे पर चोट आई है। जेल के अधिकारी-कर्मचारी को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और घायल कैदी को अस्पताल पहुंचाया।
घटना को लेकर जेलर मदन कमलेश ने बताया कि विचाराधीन बंदी रितिक और संजू सारंग एक-दूसरे के विरोधी हैं। इनका आपस में विवाद हो गया था। रितेश ने संजू सारंग पर हमला कर दिया। दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश हैं। इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और अवैध वसूली के दर्जनों अपराध दर्ज हैं।