Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 जबलपुर में हत्यारे की बेटी का सपना पूरा करेगा पुलिस अधिकारी | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जबलपुर में हत्यारे की बेटी का सपना पूरा करेगा पुलिस अधिकारी

जबलपुर में हत्यारे की बेटी का सपना पूरा करेगा पुलिस अधिकारी

जबलपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। आमतौर पर खाकी वर्दी वालों को कड़क मिजाज और रूखे स्वभाव का माना जाता है, मगर उनके दिल में भी भावनाओं का ज्वार होता है। इसका प्रमाण हैं जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिन्होंने एक हत्यारे की बेटी के पुलिस अफसर बनने के सपने को पूरा करने की ठानी है। सिंह इस सात वर्षीय बच्ची की पढ़ाई का खर्च तो उठाएंगे ही, उसे सप्ताह में एक दिन अपने आवास पर भी रखेंगे।

सिंह के इस पहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। तस्वीर में वर्दीधारी पुलिस अधीक्षक सिंह और उनकी टेबल पर बैठी एक मासूम रोशनी (काल्पनिक नाम) नजर आ रही है। यह तस्वीर एक पुलिस अफसर की सहृदयता की कहानी कह रही है। रोशनी के पिता अज्जू यादव ने शराब के नशे में अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की 20 जुलाई को जमीन पर पटककर हत्या कर दी थी। इस घटना को घटित होते रोशनी ने अपनी आंखों से देखा था।

पुलिस ने जब मासूम की हत्या की तहकीकात की और इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिंह की रोशनी से बात हुई तो उसने हकीकत बयां कर दी। रोशनी की मां इन दिनों अस्पताल में है और पिता जेल में। वहीं रोशनी को नारी निकेतन में रखा गया है। एक मासूम के नारी निकेतन जाने का घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक के दिल को छू गया।

सिंह ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने तय किया है कि बच्ची की शिक्षा का खर्च वह उठाएंगे, साथ ही सप्ताह में एक दिन रोशनी को अपने आवास पर परिवार के साथ रखेंगे। सिंह के दो बच्चे हैं।

सिंह ने कहा, “रोशनी से जब बात की तो उसने पुलिस में जाने की इच्छा जाहिर की। इसलिए मैं भी चाहता हूं कि रोशनी पुलिस अफसर बने। उसके सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे। रोशनी सप्ताह में एक दिन मेरे परिवार के साथ बिताकर सहज तो होगी ही साथ में वह एक पुलिस अफसर के परिवार को करीब से समझ सकेगी। उसे इससे प्रेरणा भी मिलेगी।”

सिंह ने रोशनी के प्रति आकर्षण की वजह बताई, “जब रोशनी से बात की तो उसके जवाब प्रभावित करने वाले थे। वह सामान्य बच्चों से कुछ अलग है। उसके भीतर पुलिस विभाग में जाने की इच्छा है, लिहाजा मैंने उसकी मदद करने का फैसला किया।”

जबलपुर में हत्यारे की बेटी का सपना पूरा करेगा पुलिस अधिकारी Reviewed by on . जबलपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। आमतौर पर खाकी वर्दी वालों को कड़क मिजाज और रूखे स्वभाव का माना जाता है, मगर उनके दिल में भी भावनाओं का ज्वार होता है। इसका प्रमाण हैं जबलपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। आमतौर पर खाकी वर्दी वालों को कड़क मिजाज और रूखे स्वभाव का माना जाता है, मगर उनके दिल में भी भावनाओं का ज्वार होता है। इसका प्रमाण हैं Rating:
scroll to top