भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास मिशन द्वारा 27 से 29 जून तक जबलपुर में ‘बाँस आधारित विकास एवं उद्यमिता’ पर ‘बाँस बाजार’ लगाया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वाणिज्य एवं उद्योग, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग, उद्यानिकी विकास, किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग के सहयोग से बाँस बाजार का आयोजन महाकौशल हाट, काँच घर, जबलपुर में होगा।
‘बाँस बाजार’ में मध्यप्रदेश के बाँस बहुल जिलों के बाँस शिल्पियों द्वारा निर्मित कृतियों की प्रदर्शनी एवं विक्रय, देश के अन्य प्रदेशों के बाँस शिल्पियों की कृति की प्रदर्शनी और विक्रय, आधुनिक बाँस उपकरणों एवं संयंत्रों की प्रदर्शनी, बाँस उत्पादों के डिजाइन की प्रतियोगिता, बाँस आधारित वाद्यों एवं नृत्यों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता होगी।