Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रुम से ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर गायब, उपायुक्त ने लिखा पत्र | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रुम से ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर गायब, उपायुक्त ने लिखा पत्र

जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रुम से ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर गायब, उपायुक्त ने लिखा पत्र

May 5, 2021 9:29 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रुम से ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर गायब, उपायुक्त ने लिखा पत्र A+ / A-

जबलपुर-कोरोना से लड़ी जा रही जंग में फ्रंट लाइन वर्कर कहे जाने वाले कंप्यूटर आपरेटर और सैनिटाइजेशन टीम भी अब मैदान ए जंग से पीछे हट रही है। जबकि फ्रंट लाइन वर्कर बनकर सभी ने सबसे पहले वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए है। हाल यह है कि संभागीय कार्यालयों से लेकर कोरोना कंट्रोल रुम में तैनात किए गए ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर यानि कंप्यूटर आपरेटर ही ड़यूटी से गायब है। यह खुलासा जिम्मेदारों द्वारा किए गए निरीक्षण से हुआ है। लिहाजा अब संभागीय व विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर ऑपरेटरों की उपस्थिति की जानकारी मांगी जा रही है। ताकि एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

स्मार्ट सिटी के दमोह नाका स्थित कोरोना कंट्रोल रुम में 120 से ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटर, मेडीकल स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों की ड़यूटी लगाई है। संभागीय कार्यालय व निगम के विभागों में भी पांच से छह ऑपरेटर पदस्थ किए हैं। कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक 15 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दफ्तर खोले जा रहे है। कर्मचारियों की ड़यूटी गाइडलाइन के तहत लगाई जा रही है। बावजूद इसके ठेके पर रखे गए ज्यादातर ऑपरेटर डयूटी पर नहीं आ रहे है। जिससे निगम का कार्य प्रभावित हो रहा है।

उपायुक्त ने लिखा पत्र

कंट्रोल रुम सहित विभागों में ऑपरेटरों के न मिलने पर उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे ने सभी 16 संभागीय अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर कंप्यूटर ऑपरेटरों की दिनवार उपस्थिति तलब की है। पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि अधिकतर कंप्यूटर आपरेटर कोरोना कंट्रोल रुम सहित विभागीय, संभागीय कार्यालयों में कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है। लिहाजा तीन दिन के भीतर ऑपरेटरों की उपस्थिति संबंधी जानकारी भेजी जाए ताकि एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रुम से ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर गायब, उपायुक्त ने लिखा पत्र Reviewed by on . जबलपुर-कोरोना से लड़ी जा रही जंग में फ्रंट लाइन वर्कर कहे जाने वाले कंप्यूटर आपरेटर और सैनिटाइजेशन टीम भी अब मैदान ए जंग से पीछे हट रही है। जबकि फ्रंट लाइन वर्क जबलपुर-कोरोना से लड़ी जा रही जंग में फ्रंट लाइन वर्कर कहे जाने वाले कंप्यूटर आपरेटर और सैनिटाइजेशन टीम भी अब मैदान ए जंग से पीछे हट रही है। जबकि फ्रंट लाइन वर्क Rating: 0
scroll to top