नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने गुरुवार को उप राज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा जन लोकपाल विधेयक पेश करने की सुनिश्चितता के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।
भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने जंग से मुलाकात की और कुछ मुद्दों पर पार्टी के रुख से उन्हें अवगत कराया।
पार्टी ने यह भी मांग की कि दिल्ली वित्त आयोग की चौथी रिपोर्ट को सत्र के शुरुआती दिन 18 नवंबर को सदन के पटल पर रखा जाए।
विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा, “दिल्ली सरकार इन विधेयकों को विधासभा में पेश करने में रणनीतिक रूप से विलंब कर रही है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने केजरीवाल सरकार के लोकायुक्त अधिनियम को अप्रभावी बनाने के प्रयासों पर भी चिंता जाहिर की।”
बयान के मुताबिक, “दिल्ली सरकार दिल्ली वित्त आयोग की चौथी रिपोर्ट के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार की सिफारिश की इच्छा जताकर जानबूझकर इसे पेश करने में विलंब कर रही है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को किए सबसे बड़े वादों में एक था। साल 2013-14 में मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने विधेयक को पेश करने में नाकामी को लेकर इस्तीफा दे दिया था।