नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) यदि सरकार से निराश हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
दरअसल सिंह ने यहां पाकिस्तान दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ‘ड्यूटी’ और ‘डिजगज्ड’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया था। उनके ट्वीट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी।
इसी संदर्भ में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संवाददताओं से कहा, “यदि मंत्री पाकिस्तान को लेकर सरकार के दोहरे रवैये से इतने ही निराश हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”
तिवारी ने ट्विटर पर भी लिखा, “पाकिस्तान के मुद्दे पर अपनी सरकार के दोहरे रवैये से निराश हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? दूसरे मंत्रियों ने पूर्व में पाकिस्तान के कार्यक्रमों में शामिल होने से मना कर दिया था।”
सिंह सोमवार को पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पाकिस्तान के राजनयिक, हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता और दूसरे अलगाववादी संगठनों के सदस्य भी मौजूद थे।
सिंह ने कार्यक्रम के कुछ घंटों बाद ‘ड्यूटी’ और ‘डिसगज्ड’ हैशटैग के साथ ट्वीट किए थे, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सरकार की तरफ से भेजे जाने को लेकर नाखुश थे।