लखनऊ , 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि प्रदेश की जनता की समस्या ही राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता है तथा उनकी समस्याओं का समाधान ही सरकार का उद्देश्य है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की गरीब जनता की परेशानियों को देखते हुए उनके प्रार्थना पत्रों पर अविलम्ब-निर्णय लेकर एक निश्चित समय सीमा के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान करें।
शिवपाल बुधवार को राजधानी के कालिदास मार्ग स्थित जनसुनवाई भवन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई हुई जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रदेश की जनता का भला हो तथा अपनी परेशानियों के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े यही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
मंत्री ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों के विकास के लिये प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा गरीबों के मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने सभी से प्रदेश सरकार को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। यादव ने कहा कि एक दूसरे से मिलकर लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाकर उन्हें उनके लाभ व अधिकारों के प्रति जागरूक करें।