इस समझौते पर पीटी पिलर सिनेरगी बीयूएमएन इंडोनेशिया के अध्यक्ष सहाला लुंबन गाओल और चाइना रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष यांग झोंगमिन ने हस्ताक्षर किए। इस परियोजना में इंडोनेशिया की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
इंडोनेशिया में चीन के राजदूत शिए फेंग ने कहा, “चीन ने ईमानदारी और अपने प्रभाव की वजह से जकार्ता हाईस्पीड रेलवे परियोजना का ठेका जीता है।”
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन और इंडोनेशिया अच्छे पड़ोसी व साझेदार हैं। चीन, इंडोनेशिया के साथ काम करने को लेकर आश्वस्त है और यह परियोजना दोनों पक्षों के लिए लाभकारी तथा सफल होगी।
हस्ताक्षर के दौरान मौजूद शिए ने कहा कि यह हाईस्पीड रेलवे योजना निवेश व प्रौद्योगिकी के मामले में चीन की सबसे बड़ी विदेशी परियोजना होगी।