एडिलेड, 15 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल की दहलीज पर आने के बावजूद मौका चूक जाने वाली आयरलैंड टीम के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर पाकिस्तान के हाथों मिली सात विकेट से हार के बाद कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वे कुछ रन कम बना पाए।
साथ ही पोर्टरफील्ड ने यह उम्मीद भी जताई कि भविष्य में आयरलैंड को और भी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के मौके मिलेंगे तथा टीम इस खेल में और आगे बढ़ेगी।
विश्व कप के अपने पहले ही मैच में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को हरा कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने वाली आयरिश टीम के छह अंक थे और नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ उसे किसी भी हाल में जीत हासिल करनी थी।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 237 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 46.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 241 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
मैच के बाद पोर्टरफील्ड ने कहा, “हमारी टीम ने कुछ रन कम बनाए। इसका श्रेय पाकिस्तान के गेंदबाजों को जाता है। हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे। इस टूर्नामेंट से हमारा आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है। प्रशंसकों ने हमारा भरपूर समर्थन किया। हमें उम्मीद है कि यहां के बाद हमें और मैच खेलने के लिए मिलेंगे।”