मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। अंडरवर्ल्ड सरगना राजेंद्र एस.निखलजे उर्फ छोटा राजन के वकील ने गुरुवार को विशेष मकोका अदालत से कहा कि साल 2011 में पत्रकार जे.डे.हत्याकांड में उनके मुवक्किल की आवाज के नमूने को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मुहैया करा दिया गया है।
राजन के वकील अंशुमन सिन्हा का बयान महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम (मकोका) के विशेष न्यायाधीश एस.एस.अदकर के समक्ष उस वक्त आया, जब डॉन को तिहाड़ सेंट्रल जेल से वीडियो लिंक के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।
विशेष अदालत ने सीबीआई को मामले की जांच रिपोर्ट 14 मार्च को दाखिल करने का निर्देश दिया, जिस दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।
पिछले महीने राजन ने अपनी आवाज का नमूना देने को लेकर सहमति जताई थी, लेकिन बाद में वह मुकर गया था।
सीबीआई के वकील भरत बादामी ने कहा कि कथित तौर पर छोटा राजन व एक व्यक्ति के बीच टेलीफोन पर बातचीत की रिकॉर्डिग को मुंबई पुलिस ने अदालत को सौंप दिया था, जिसे एजेंसी राजन की आवाज के साथ तुलना करना चाहती है।
विशेष अदालत ने सीबीआई को 19 जनवरी को राजन से 10 दिनों तक पूछताछ करने की मंजूरी प्रदान की थी, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी।
मुंबई के टैबलॉएड मिड डे के दिग्गज क्राइम रिपोर्टर डे की पवई स्थित उनके आवास के पास 11 जून, 2011 को मोटरसाइकिल सवार चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हत्या की यह वारदात हीरामंदानी कॉम्प्लेक्स में डी मार्ट के निकट कथित तौर पर राजन की तरफ से अंजाम दिया गया था।
राजन को इंडोनेशिया के बाली हवाईअड्डे से बीते साल 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में भारत प्रत्यर्पित किया गया।
डे हत्याकांड के अलावा, उस पर 70 अन्य मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र सरकार ने सभी मामलों को सीबीआई को सौंप दिया था।