नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भारत और नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए शुक्रवार को एक गैर-सरकारी संगठन चैरिटीज एड फाउंडेशन (सीएएफ) से जुड़े।
छेत्री ने कहा, “मेरा संवेदना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने 25 अप्रैल को आए भूकंप में अपनों को खो दिया। मैं ‘सीएएफ भारत’ का समर्थन कर रहा हूं जो प्रभावित लोगों की मदद के लिए कार्य कर रहा है।”
छेत्री ने साथ ही सभी लोगों को साथ आकर भूकंप पीड़ितों की मदद करने का भी आह्वान किया।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आए इस विनाशकारी भूकंप से नेपाल में 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 10,000 तक जा सकता है। भारत में भी इस भूकंप से कम से कम 70 लोगों की जान चली गई।