नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दूरसंचार प्रदाता वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर के उन उपभोक्ताओं के लिए किफायती नेशनल रोमिंग पैक पेश किया है, जो छुट्टियों के इस सीजन में शहर से बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की जरूरतों और उनसे मिल रही प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए रोमिंग ऑफर पेश किया गया है जिसके तहत प्रीपेड उपभोक्ता मात्र 32 रुपये में नि:शुल्क इनकमिंग और मात्र 80 पैसे/मिनट लोकल आउटगोइंग का लाभ उठा सकते हैं।
उपभोक्ताओं की यात्रा सम्बन्धी जरूरतों के आधार पर विभिन्न वैलिडिटी एवं टॉक टाईम से युक्त ऑफर पेश किए गए हैं। वोडाफोन के पोस्टपेड उपभोक्ता 35 रुपये से 205 रुपये तक की विभिन्न वैलिडिटी और टॉक टाईम का विकल्प चुन सकते हैं। वोडाफोन ने रोमिंग पैक की एक्सटेंड वैलिडिटी की सुविधा भी पेश की है जिसके द्वारा उपभोक्ता रोमिंग की चिंता किए बिना अपनी छुट्टियां एक्सटेंड करके उनका लुत्फ उठा सकते हैं।
नए ऑफर्स की घोषणा करते हुए वोडाफोन इण्डिया के दिल्ली एवं एनसीआर के बिजनेस हैड अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, “उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये ऑफर पेश किए गए हैं, ताकि उन्हें शहर के बाहर यात्रा के लिए अपने फोन के इस्तेमाल के बारे में दो बार न सोचना पड़े। हमने पाया है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले हमारे 50 फीसदी उपभोक्ता छुट्टियां मनाने और / या अपने होमटाउन जाने के लिए शहर से बाहर जाते हैं। ऐसे में हमें विश्वास है कि हमारे ये नए ऑफर उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होंगे और वे छुट्टियों केदौरान वोडाफोन सुपरनेट का शानदार अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।”
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर आर्थिक और शैक्षणिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। बड़ी संख्या में लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आकर यहां रहते हैं जो छुट्टियां मनाने अपने घर जाते हैं।