बैंकाक, 20 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड का एक भ्रष्टाचार निरोधक आयोग उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच करेगा जो एक कार दुर्घटना की जांच में गड़बड़ी करने के आरोपी हैं। पिछले हफ्ते हुई इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई थी। मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई।
क्रिटसाना थावोर्न एवं थांथफट हॉर्सेगचाई दोनों बैंकाक के महाचुलालांगकोर्नराजविद्यालय बौद्ध विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर डिग्री की पढ़ाई पूरी कर रहे थे। तेज रफ्तार एक मर्सीडीज-बेंज कार ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई।
बैंकाक पोस्ट की खबर के अनुसार, यह दुर्घटना आयुथया प्रांत के बांग पा इन जिले में हुई।
इस मामले की जांच से जुटे पुलिस अधिकारियों की सोशल नेटवर्किं ग साइट पर तीखी आलोचना की जा रही है। लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि मामले की जांच में पुलिस अधिकारी जान बूझकर सुस्ती बरत रहे हैं।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक पोंगपत सुक्सावत और मामले के जांच प्रभारी सोमसक पोलपांखांग का तबादला कर दिया गया।
राजशाही की ओर से इन दोनों छात्रों का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया।