मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता शारिब हाशमी के कमाल के हास्य अभिनय को देखते हुए उनके पास हास्य फिल्मों के प्रस्तावों का ढेर लग गया है, लेकिन उनका कहना है कि वह हिंदी फिल्म जगत में किसी एक छवि में बंधकर नहीं रहना चाहते।
शारिब जल्द ही फिल्म ‘बदमाशियां’ में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “अब तक मुझे जितनी फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं, सभी हास्य फिल्में हैं। हैरानी की बात यह है कि कुछ अलग तरह की फिल्में भी मिली हैं। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि अलग-अलग शैली की फिल्में करूं।”
उन्होंने बताया कि उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन ज्यादातर हास्य फिल्मों के हैं।
शारिब ने कहा, “मैं एक ही छवि में बंधने से बचना चाहता हूं, लेकिन देखते हैं। वैसे मुझे हास्य फिल्में करना पसंद है।”
शारिब ‘स्लमडॉग मिलिअनेयर’, ‘फिल्मिस्तान’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ‘फिल्मिस्तान’ में काम करने के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई।
उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी ने 360 डिग्री का मोड़ ले लिया। मेरे साथ कई सारी अच्छी बातें हुईं, मुझे अवॉर्डस भी मिले। यह मेरे करियर का सबसे अच्छा दौर है और मैं आशा करता हूं कि अच्छे समय की शुरुआत हो।”