रायपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भले ही कुछ मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। लेकिन दिन के खत्म होते ही विधानसभा का माहौल तब खुशनुमा हो गया जब सभी विधायक होली मिलन में शामिल हुए। फाग गीतों और पारंपरिक नृत्य के बीच राजनीति भूलकर क्या सीएम, क्या नेता प्रतिपक्ष, सभी मिलकर झूमे।
फाग गीतों के बीच रंग लगाने और मनुहार का दौर चल ही रहा था कि कोंटा विधायक कवासी लखमा अपनी कुर्सी से उठकर ठुमके लगाने लगे। बस फिर क्या था एक के बाद सभी नेता-विधायक मंच पर आने लगे। नृत्य चल ही रहा था कि खुद मुख्यमंत्री भी मंच पर आए और विधायकों की ताल से ताल मिलाने लगे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई मंत्री भी झूमते नजर आए।