रायपुर/जगदलपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाके की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यालय में होने वाले मुख्य आयोजन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अभी से शुरू कर दिए गए हैं। आयोजन की निगरानी हेलीकॉप्टरों से की जाएगी।
रायपुर/जगदलपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाके की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यालय में होने वाले मुख्य आयोजन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अभी से शुरू कर दिए गए हैं। आयोजन की निगरानी हेलीकॉप्टरों से की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, अगले एक-दो दिन में सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार हो जाएगा। इस बीच यह तय हुआ है कि शहर में मौजूदा बल के अलावा विभिन्न स्थानों पर एक हजार से ज्यादा अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस आशय का एक पत्र पुलिस मुख्यालय को भेजा जा रहा है। इसके अलावा अफसरों ने जिले में कुछ अंदरूनी इलाकों को चिह्न्ति किया है, जहां अगले 5-7 दिन तक हवाई गश्त करवाई जाएगी।
इन क्षेत्रों की निगरानी जहां जमीनी स्तर पर विभिन्न टीमें करेंगी, वहीं हेलीकॉप्टरों से भी नजर रखी जाएगी। देहाती इलाकों के थानों के प्रभारियों को अलग से निर्देश दिए गए हैं।
बस्तर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा इंतजाम की व्यापक तैयारी की जा रही है। कुछ जगहों पर हेलीकॉप्टरों से नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 दिनों से बस्तर पुलिस अधीक्षक ने ओड़िशा सीमा से सटे नगरनार, करपावंड़ और दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती कोड़ेनार समेत अन्य इलाकों का जायजा लिया जा रहा है। इन क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक वहां अलग से सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
एसपी ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल के आसपास काफी संख्या में वीआईपी बंगले हैं। इस लिहाज से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी तरह शहर के सीमावर्ती इलाकों और शहर के कुछ चुनिंदा स्थलों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बल की स्पेशल टीम को जिला बल के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाने हैं। तीन-चार दिनों के बाद जगदलपुर जिले के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में मोबाइल चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग शुरू की जानी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार-पांच दिनों के अंदर वह अपने मातहतों की अहम बैठक लेंगे।