Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : यू-ट्यूब से सीखकर एटीएम में चोरी की कोशिश

छत्तीसगढ़ : यू-ट्यूब से सीखकर एटीएम में चोरी की कोशिश

रायपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के एटीएम में लगातार सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दुर्ग के एक ट्रांसपोर्टर के बेटे व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यू-ट्यूब पर चोरी का तरीका सीखकर सेंधमारी करते थे।

दोनों आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, गैस कटर मशीन आदि बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने के सुपुर्द किया गया। आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों ने एक साथ मिलकर कुल चार वारदातों को अंजाम दिया लेकिन एक में भी सफल नहीं हो सके।

इस संबंध में पत्रकार वार्ता में आईजी गुप्ता ने आरोपियों को पेश किया। इस मामले में फरहान तासीर खान (28) व आरिज सिदद्की (29) को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक ट्रांसपोर्टर का पुत्र व दूसरा उसका साथी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी फरहान तासीर खान ने बताया कि लूट की योजना यू-ट्यूब पर एक वीडियो देखकर बनाई थी। वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे गैस कटर के माध्यम से एटीएम या लॉकर को काटा जा सकता है। आरोपी ने बताया कि उसके पिता का ट्रांसपोर्ट का काम है और हाल ही में एक जेसीबी मशीन किस्तों में ली थी। इसकी किस्त जमा नहीं होने व बाजार में बढ़ते कर्ज के कारण ही लूट की योजना बनाई।

छत्तीसगढ़ : यू-ट्यूब से सीखकर एटीएम में चोरी की कोशिश Reviewed by on . रायपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के एटीएम में लगातार सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामल रायपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के एटीएम में लगातार सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामल Rating:
scroll to top