बीजापुर-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बर्बर हत्या को लेकर देशभर के पत्रकारों में रोष है। शनिवार को मुकेश चंद्राकर का अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम में पता चला कि मुकेश चंद्राकर का पहले गला घोंटा गया। बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी गई। इस हमले से मुकेश के सिर पर ढाई इंच गड्ढा हो गया।
पुलिस ने इस हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है। उसके ठिकानों पर शनिवार को बुलडोजर भी चलाया गया है। बीजापुर में हुई इस हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर 4 घंटे तक चक्काजाम किया। वहीं, रायपुर में भी धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए।’