रायपुर, 25 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर (जिला दुर्ग) में अत्याधुकनिक उपकरणों से सुसज्जित तारामंडल की स्थापना की जाएगी, जहां छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिक भी अंतरिक्ष विज्ञान, से संबंधित सुरूचिपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही आकाशीय पिंडों से संबंधित रहस्यों को समझना भी संभव हो सकेगा।
राज्य सरकार द्वारा इस तारामंडल की स्थापना के लिए भिलाई स्टील प्लांट को दस एकड़ भूमि उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव भेज दिया गया है।