Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री की कार गहरी खाई में गिरी, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री की कार गहरी खाई में गिरी, हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक, पूर्व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री गणेशराम भगत और उनकी सुरक्षा में तैनात 2 पीएसओ सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जी.एस. जायसवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री भगत शुक्रवार शाम 4 बजे सरगुजा जिले के लुंड्रा गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान बगीचा इलाके से 17 किलोमीटर दूर बोदा गांव के समीप उनकी कार का टायर फट गया। कार पलटकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। गांव के लोगों ने कार में सवार मंत्री सहित पांच लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जायसवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री गणेशराम भगत, कार चालक नीलाम्बर, सुरक्षा गार्ड सुरेश यादव और बहादुर को गंभीर चोटें आई हैं।

उपचार कर रहे चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत चिंताजनक बताई है।

छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री की कार गहरी खाई में गिरी, हालत गंभीर Reviewed by on . पुलिस के मुताबिक, पूर्व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री गणेशराम भगत और उनकी सुरक्षा में तैनात 2 पीएसओ सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अम्बिकापुर के पुलिस के मुताबिक, पूर्व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री गणेशराम भगत और उनकी सुरक्षा में तैनात 2 पीएसओ सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अम्बिकापुर के Rating:
scroll to top