पुलिस के अनुसार, आदपाल निवासी रामलाल सोरी और बैलापाड़ निवासी मंतेर सोरी का नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में अपहरण किया था। नक्सलियों ने रविवार को दोनों की हत्या कर दी। वहीं नक्सली ने अपहृत एक ग्रामीण को रिहा कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेनूर थाना अंतर्गत छोटे फरसगांव से लगे झंडी मटा पहाड़ी पर नक्सलियों ने जनअदालत लगाया था, जिसमें 100 से ज्यादा नक्सली और तीन गांवों के लोग शामिल थे।
बताया जाता है कि बुधवार को तीन गांवों से तीन ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण किया था। जहां शनिवार को जनअदालत में दो ग्रामीण आदपाल निवासी रामलाल सोरी और बैलापाड़ निवासी मंतेर सोरी की नक्सलियों ने हत्या कर दी। वहीं एक ग्रामीण छिनारी गांव के पीरसाय को रिहा कर दिया गया।
नक्सलियों को इन ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का शक था। बताया जाता है कि मृतकों के परिजनों को शव को गृहग्राम ले जाने सहित घटना के बारे में किसी को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
घटना के संबंध में बेनूर के एसडीओपी आदित्य हीराधर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट बेनूर थाने में मृतक रामलाल और मंतेर के परिजनों ने दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।