अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (एडीजी नक्सल ऑपरेशन) आर.के. विज ने मुठभेड़ में सात जवानों के शहीद होने तथा 11 जवानों के घायल होने की पुष्टि की है। घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बहरहाल, पोलमपल्ली और चिंतागुफा आदि क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल के जवान मदद के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि एसटीएफ के जवान इलाके में गश्त के लिए गए थे और इसी दौरान लगभग 400 नक्सलियों ने घात लगाकर एसटीएफ की टीम पर हमला कर दिया और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार, इन 400 नक्सलियों में करीब 150 हथियारबंद थे। मुठभेड़ सुबह लगभग 9.30 हुई। दो घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान एसटीएफ के सात जवान शहीद हो गए और 11 जवान घायल हो गए।
सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि यह पूरा इलाका जंगली एवं पहाड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में कथिततौर पर नक्सलियों का राज चलता है।