रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को न्यू शांति नगर जैसे पाश इलाके से क्रिकेट के छह खाईवालों को पाक और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे विश्वकप क्रिकेट में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा।
खाईवालों के कब्जे से ढाई करोड़ से अधिक की सट्टा-पट्टी के हिसाब-किताब के पर्चियों के अलावा 20 मोबाइल, 52 हजार रुपये नकद, एलईडी टीवी, लैपटॉप, 20 मोबाइल, तीन बाइक तथा एक एक्टीवा आदि जब्त किए गए हैं।
एडिशनल एसपी क्राइम अजातशत्रु, क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह ने शाम को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोपहर दो बजे न्यू शांतिनगर अमर डेयरी के सामने स्थित दिलीप चावला के मकान में क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी, जहां हाइटेक तरीके से सट्टे का खेल चल रहा था। आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में खाईवाल बड़े पैमाने पर सट्टे लगाते दबोचे गए।
पुलिस टीम ने मौके पर ही मकान मालिक दिलीप चावला उर्फ दिल्लू (39), उसके दो छोटे भाई अनिल चावला (32) और गली नंबर पांच तेलीबांधा निवासी मनोज चावला(36), अमलीडीह निवासी हरीश पंजवानी (25), गली नंबर 7 दुर्गा मंदिर के पास तेलीबांधी निवासी रोशन मतलानी (28) तथा राजा तालाब, एसबीआई एटीएम के सामने रहने वाले अबरार खान (27) को गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजों के अड्डे से 20 मोबाइल, 52,600 रुपये नकद, चार बाइक, एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, दो केलकूलेटर, दस पेन, मोबाइल चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि जब्त किया है। खाईवालों के पास से रविवार के मैच में 2 करोड़ 55 लाख 8660 रुपए के दांव लगाने के हिसाब-किताब और पुर्जे मिले हैं।
पहली बार पकड़े गए मुख्य खाईवाल दिलीप चावला ने पूछताछ में बताया कि विश्वकप क्रिकेट मैच की शुरुआत से ही बड़े पैमाने पर रोज क्रिकेट पर लाखों का सट्टा लगाते आ रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से अधिक का दाव विभिन्न टीमों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच पर लगा चुके है। खाईवालों के तार नागपुर, मुंबई के बड़े खाईवालों से जुड़े निकले हैं। पुलिस सभी गिरफ्तार खाईवालों के पुराने रिकार्ड खंगाल रही है। इनके संपर्क में कौन-कौन और कहां-कहां के लोग हैं, इस बारे में देर शाम तक पूछताछ की जाती रही।