रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के 15 हजार वनकर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अब सूबे के किसी भी रिजर्व फॉरेस्ट और चेकपोस्ट पर भी वनकर्मी तैनात नहीं रहेंगे।
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ अध्यक्ष अध्यक्ष सतीश मिश्रा, मुकेश दुबे और पवन पिल्ले ने बताया कि नारायणपुर के फॉरेस्ट गार्ड को पुलिस ने नक्सली समर्थक बताकर हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वह अपनी ड्यूटी पर था।
नक्सलियों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल टिकाकर उसके मोबाइल से किसी को फोन किया और उसे जंगल में बुलाकर हत्या कर दी। इसमें फॉरेस्ट गार्ड की कहीं कोई भूमिका नहीं है। इसके बावजूद उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। केस वापस लेने तक कर्मचारी अब ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे।